देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस दौरान दो क्षेत्राधिकारियों (सीओ), आठ दरोगाओं और 18 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो दरोगा और सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने नवागत क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव को रुद्रपुर सर्किल की जिम्मेदारी दी है, जबकि अब तक रुद्रपुर में तैनात सीओ अंशुमन श्रीवास्तव को बरहज भेजा गया है। यह बदलाव कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है। लापरवाही पर कार्रवाई, नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा चौकी इंचार्ज शैलेश कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया गया। उनकी जगह केशव कुमार मौर्य को चौकी की कमान सौंपी गई है। मदनपुर थाने के दारोगा विनोद कुमार राय को भी लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा रामप्यारे सिंह यादव को मदनपुर थाना भेजा गया है। वहीं लक्ष्मी नारायण पांडे को खुखुंदू, विवेक यादव को सदर कोतवाली, वीरेंद्र कुशवाहा को एसएसआई बरियारपुर और रविंद्र सिंह को एसएसआई लार बनाया गया है। मदनपुर थाने में सबसे ज्यादा लापरवाही, 7 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर एसपी ने मदनपुर थाने में तैनात सात हेड कांस्टेबल और सिपाहियों को भी लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया है। इनमें हेड कांस्टेबल अवधेश चौधरी, सिपाही दीपक गौड़, अरमान अंसारी, चंदन कुमार गौड़, संजय कुमार, चंचल यादव और विशाल जायसवाल शामिल हैं। एसपी विक्रांत वीर ने स्पष्ट किया है कि कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती जारी रहेगी और लापरवाह पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे।