देवरिया के लार उपनगर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 22 अगस्त की है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय का एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को घर से घसीटकर ले गया। आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। जब परिवार के लोग विरोध करने आरोपी के घर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला, थाना प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र और चौकी प्रभारी संकल्प सिंह राठौर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच और काउंसलिंग के लिए देवरिया स्थित वन स्टॉप सेंटर भेजा। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि पीड़िता और उसकी मां का बयान दर्ज कर लिया गया है। आरोपी और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और दलित उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।