देवरिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, VIDEO:13 जून को खेत में की गई मारपीट, गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत

Jun 26, 2025 - 12:00
 0
देवरिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, VIDEO:13 जून को खेत में की गई मारपीट, गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत
देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। विट्ठलपुर गांव के 18 वर्षीय हरि भजन उर्फ गोलू को 13 जून को गांव के ही रतनदीप और उसके एक साथी ने खेत में ले जाकर डंडों से पीटा था। गंभीर रूप से घायल युवक का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने सेमरौना चौराहे पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मदद के लिए चिल्लाता रहा गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि युवक को डंडों से पीटा जा रहा है। वह बचाने के लिए चिल्ला रहा है, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। मृतक की मां दुर्गावती देवी की शिकायत पर रतनदीप, राज और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं बाद में इसमें गैर इरादतन हत्या की धारा भी जोड़ी गई है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर धाराओं में वृद्धि की जाएगी। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0