देवरिया के लार थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव में एक युवक का शव 2 मई को पड़ोसी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक की मां उर्मिला देवी ने एसपी विक्रांत वीर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। उर्मिला देवी ने बताया कि उनके बेटे को पड़ोसी के घर से फोन कर बुलाया गया था। उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी से मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। लार पुलिस ने चौमुखा के गौतम प्रसाद, प्रमिला देवी, चुलबुली कुमारी और अखिलेश प्रसाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष लार इंस्पेक्टर उमेश वाजपेयी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।