देवरिया जिले के उमनगर क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान उमनगर निवासी राम बेलास दीक्षित के पुत्र आकाश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आकाश किसी पारिवारिक विवाद को लेकर काफी तनाव में था। इसी तनाव के कारण उसने अपने घर के एक कमरे में पंखे की कुंडी से फांसी लगा ली। जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम, जिसमें चालक दुर्गेश चौरसिया, हेड कांस्टेबल बाबूलू यादव और स्वामी नाथ पासवान शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को नीचे उतारा और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अथक प्रयासों के बावजूद युवक को बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक छा गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस पारिवारिक विवाद सहित अन्य सभी संभावित पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता चल सके।