देवरिया में युवक पर चाकू से हमला:हालत नाजुक, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर

Dec 15, 2025 - 22:00
 0
देवरिया में युवक पर चाकू से हमला:हालत नाजुक, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के खोखरबर गांव में सोमवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर गांव के ही मनबढ़ व्यक्ति ने धारदार चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। खोखरबर गांव निवासी दिलीप यादव (25) पुत्र दिनेश यादव का गांव के ही एक युवक से काफी समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश को लेकर आरोपी मौके की तलाश में था। सोमवार शाम दिलीप के गांव में मौजूद रहते ही आरोपी ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इलाज के दौरान गोरखपुर रेफर घटना के बाद ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। परिजन घायल को पहले नजदीकी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश सूचना मिलते ही मदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित परिजनों से पूछताछ की और आरोपी की तलाश में दबिश देने की बात कही है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव, गिरफ्तारी की मांग घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0