देवरिया जिला मुख्यालय में सोमवार रात साढ़े नौ बजे रामलीला मैदान फीडर में तकनीकी खराबी से धमाका हुआ। इस कारण पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही। फीडर से जुड़े करीब दो लाख उपभोक्ता प्रभावित हुए। धमाके से सुभाष चौक, रजला रोड, गोरखपुर रोड, राघवनगर, अली नगर, भुजौली, उमानगर, सीसी रोड और स्टेशन रोड सहित कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों को लगा कि ट्रांसफार्मर फटा है। विद्युत विभाग के जेई विकास पांडेय के अनुसार केबलिंग सिस्टम में अधिक वोल्टेज आने से स्पार्क हुआ। इससे सिस्टम में ब्लास्ट हो गया। विभाग की टीम ने रात भर मरम्मत का काम किया। मंगलवार सुबह 6 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। बिजली न होने से लोगों को गर्मी और उमस में परेशानी हुई। इन्वर्टर भी काम नहीं कर रहे थे। मोबाइल चार्जिंग की समस्या से संपर्क में भी दिक्कत आई। उपभोक्ताओं ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने जर्जर फीडरों की तत्काल मरम्मत की मांग की है।