देवरिया में सड़क हादसा, एक युवक की मौत:दूसरा गंभीर घायल, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर

Oct 10, 2025 - 00:00
 0
देवरिया में सड़क हादसा, एक युवक की मौत:दूसरा गंभीर घायल, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
देवरिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोन्हवलिया गांव में गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक से आटा पिसवाने जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक की पहचान रीतिक निषाद (22 वर्ष) पुत्र शिवलोचन निषाद, निवासी कोन्हवलिया के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक विशेक निषाद (18 वर्ष) पुत्र सुनील निषाद, उसी गांव का रहने वाला है। यह घटना गुरुवार शाम करीब सात बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने रीतिक को मृत घोषित कर दिया। विशेक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतक रीतिक के पिता शिवलोचन ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह विशेक के साथ आटा पिसवाने गया था। कुछ देर बाद उन्हें फोन पर हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलने पर तरकुलवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तरकुलवा थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि यह सड़क हादसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0