देवरिया सांसद ने सीएम योगी से की मुलाकात:विकास, शिक्षा व शहरीकरण पर हुई चर्चा

Oct 8, 2025 - 09:00
 0
देवरिया सांसद ने सीएम योगी से की मुलाकात:विकास, शिक्षा व शहरीकरण पर हुई चर्चा
देवरिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प के लिए धन्यवाद दिया और अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि तमकुहीराज में 28, 29 और 30 अक्टूबर को मॉडल रॉकेट्री और CanSat प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। यह प्रतियोगिता युवाओं में विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। मुलाकात के दौरान सांसद ने देवरिया लोकसभा क्षेत्र में “सरदार पटेल एजुकेशनल एंड एम्प्लॉयमेंट सेंटर” की स्थापना का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अतिरिक्त, सांसद ने देवरिया शहर में बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण की चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शहर के विकास, ट्रैफिक प्रबंधन, जल निकासी और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। सांसद ने मुख्यमंत्री को देवरिया लोकसभा क्षेत्र में सांगठनिक कार्यों को मजबूत करने की दिशा में चल रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया और विभिन्न योजनाओं व प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। सांसद ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और देवरिया जनपद भी इस प्रगति का सशक्त हिस्सा बनेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0