दैनिक भास्कर खबर का असर:शास्त्री ब्रिज की खराब लाइटें ठीक, राहगीरों को मिली राहत
Oct 15, 2025 - 12:00
0
महाकुंभ के बाद से ही अंधेरे में डूबे प्रयागराज के महत्वपूर्ण शास्त्री ब्रिज पर अब रोशनी लौट आई है। पुल पर खराब पड़ी 242 लाइटों को आखिरकार ठीक कर दिया गया है। यह सुधार कार्य दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबरों का सीधा असर है।
महाकुंभ के बाद से ही पुल के बड़े हिस्से की लाइटें खराब थीं। जिसके चलते राहगीरों को रात के समय आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पुल के कई हिस्सों में घना अंधेरा पसरा रहता था। सड़कों की खराब हालत के कारण दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती थी।
पुल पर लाइटिंग की व्यवस्था सुधरने से स्थानीय लोगों और पुल से गुजरने वाले हजारों राहगीरों ने राहत की सांस ली है। अंधेरा हटने से अब रात के समय दुर्घटनाओं का खतरा कम हो गया है। साथ ही लोगों का सफर सुरक्षित हो गया है। पुल को जगमग देखकर स्थानीय लोगों व राहगीरोंं ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।
दैनिक भास्कर ने महाकुंभ के बाद से ही इस महत्वपूर्ण पुल पर खराब पड़ी लाइटिंग और उससे होने वाली परेशानियों को लगातार प्रमुखता से उठाया था। खबरों के माध्यम से जनता की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाया गया। जिसके चलते खराब पड़ी 242 लाइटों की मरम्मत का कार्य तेज़ी से पूरा किया गया।
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.