हाथरस में दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। पहला हादसा मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर गांव ओदुआ के निकट हुआ। सलेमपुर निवासी बंटी अपनी पत्नी उमा के साथ बाइक पर वृंदावन जा रहे थे। सामने से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बंटी का आरोप है कि दूसरी बाइक पर तीन युवक शराब पीकर सवार थे। इस टक्कर में बंटी और उनकी पत्नी के साथ दूसरी बाइक पर सवार सुमित, ललित और एक अन्य युवक भी घायल हुए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्कूटी पर सवार दो युवक हुए घायल... दूसरा हादसा तब हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी जिला अस्पताल लाया गया। एक घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।