मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से स्थिति गंभीर हो गई है। सोमवार दोपहर से शुरू हुई बारिश मंगलवार रात तक जारी रही। इसके चलते अहरौरा बांध का जलस्तर बढ़ने लगा। सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ओमप्रकाश राय के अनुसार, बांध में डोंगिया, लखनिया दरी, सुख दरिया, भलदरिया और जंगली पानी के आने से जलस्तर बढ़ गया। इस कारण बांध के तीन गेट सुबह खोलने पड़े। बांध से छोड़े गए पानी और बारिश के कारण गढ़ई नदी उफान पर है। मदारपुर गांव स्थित पुल पर करीब 4 फीट पानी बह रहा है। इससे अहरौरा से चकिया और बिहार-चंदौली जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रख रहा है। निचले इलाके जमालपुर क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बाढ़ की आशंका से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है।