हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा निर्मित नई सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं। सेमरझाला से आलियापुर और फरिगहना तक बनाई गई सड़क का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि मात्र दो दिन पहले बनी सड़क हाथों से आसानी से उखड़ रही है। सड़क निर्माण में न तो टैगिंग की गई और न ही उचित सफाई का ध्यान रखा गया। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री मानकों के विपरीत है। सड़क बनाने के लिए लाए गए पत्थरों में करीब 50 प्रतिशत खेत की मिट्टी मिली हुई थी। ग्रामीणों ने की ठेकेदार की शिकायत
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद ठेकेदार ने मिट्टी मिश्रित पत्थर हटा दिए। ग्रामीणों का आरोप है कि PWD के जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने शासन से इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।