बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले वादी के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद घर की छत पर सो रही उसकी दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म की नीयत से छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि इस दौरान बच्चियों के सलवार समेत अन्य कपड़े भी फाड़ दिए गए। पीड़ित के अनुसार, उसकी 12 वर्षीय तथा 11 वर्षीय पुत्री रोज की तरह घर की छत पर सो रही थीं। इसी दौरान आरोपी छत पर चढ़ आए और बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने लगे। बच्चियों के विरोध और शोर मचाने पर आरोपी और उग्र हो गए तथा परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मामले में हरैया थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपियों में हरिश्चंद्र पुत्र स्व. रामबहाल, निवासी पिनेसर, थाना हरैया (उम्र करीब 57 वर्ष), नन्नी उर्फ रामसेवक पुत्र रामललित निवासी पिनेसर थाना हरैया, सोनू पुत्र सागर, निवासी उभाई, थाना दुबौलिया, जनपद बस्ती शामिल हैं।