दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत:महराजगंज में तीन घायल, जिला अस्पताल रेफर

Jul 28, 2025 - 00:00
 0
दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत:महराजगंज में तीन घायल, जिला अस्पताल रेफर
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। उसका मार्ग पर गांव शेखपुर के पास दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसे में 30 वर्षीय शैलेश मोदनवाल (पुत्र प्रदीप मोदनवाल) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में शैलेश का छोटा भाई राजू मोदनवाल (निवासी नगर कस्बा बृजमनगंज), तबारक अली और रमजान (निवासी पृथ्वीपालगढ़, थाना बृजमनगंज) शामिल हैं। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दो बाइकों की आपसी टक्कर में शैलेश मोदनवाल की मौत हुई है। तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0