औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र में नहर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना रात में तुरुकपुर और साजनपुर गांव के बीच हुई। साजनपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार (22), अंकित और विशाल कुमार अछल्दा बाजार जा रहे थे। दूसरी बाइक पर विनय कुमार अपनी पत्नी आरती और 4 वर्षीय बेटे उत्सव के साथ किशनपुर थाना दिबियापुर से चोगवां गांव की ओर जा रहे थे। टक्कर में पुष्पेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।