बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला से दो युवकों द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) बागपत सूरज कुमार राय से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला ने बताया कि पांच दिन पूर्व गांव के ही दो युवकों ने उसे खेत में चारा काटने के लिए बुलाया था। महिला जब अपने पति के साथ खेत पहुंची तो उसका पति नलकूप पर पानी पीने चला गया। इसी बीच युवकों ने मौका पाकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने उसे गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में महिला के गले का ओम का लॉकेट गिर गया और पैर में दराती लगने से वह घायल हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और अश्लील हरकतें कीं। महिला की चीख-पुकार सुनकर उसका पति मौके पर पहुंचा, जिसे देख आरोपी भाग निकले। महिला ने थाने में शिकायत करने की बात कही तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसपी सूरज कुमार राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित जांच कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।