दो साल बाद LDA करेगा PM आवास का आवंटन:एक हजार आवासों की जुलाई के अंतिम हफ्ते में डाली जाएगी लॉटरी

Jul 12, 2025 - 00:00
 0
दो साल बाद LDA करेगा PM आवास का आवंटन:एक हजार आवासों की जुलाई के अंतिम हफ्ते में डाली जाएगी लॉटरी
लखनऊ में लंबे इंतजार के बाद बसंतकुंज योजना में बने एक हजार प्रधानमंत्री आवासों का आवंटन अब इस महीने किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) 24, 25 और 26 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में लाटरी के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का चयन करेगा। लाटरी प्रक्रिया में 7784 पात्र आवेदकों के बीच आवंटन किया जाएगा। करीब तीन साल पहले LDA ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बसंतकुंज योजना में चार मंजिला इमारतों में बनाए गए करीब 34 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के आवासों के लिए पंजीकरण खोला था। प्रत्येक आवास की कीमत 4.79 लाख रुपए निर्धारित की गई थी। कुल 9238 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से पात्रता जांच के बाद 7784 नाम फाइनल सूची में शामिल किए गए। क्यों हुई लाटरी में देरी? लाटरी प्रक्रिया में देरी की प्रमुख वजह पात्रता जांच और विस्थापन से जुड़ी व्यवस्थाएं रहीं। योजना के तहत सिर्फ उन्हीं लोगों को पात्र माना गया जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है और जिनके पास लखनऊ शहर में पहले से कोई मकान नहीं है। आवेदनकर्ताओं की जांच नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से की गई, जो योजना की नोडल एजेंसी है। इसके अतिरिक्त बीते वर्ष अकबर नगर बस्ती को हटाए जाने के बाद विस्थापित लोगों को बसंतकुंज में पुनर्वासित करने का निर्णय लिया गया, जिससे प्रक्रिया में और देरी हो गई। प्रशासन की तैयारी पूरी LDA के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने जानकारी दी कि लाटरी की तारीखें तय कर दी गई हैं और संबंधित आदेश जारी हो चुके हैं। आयोजन की तैयारी के लिए विभागीय कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। लाटरी कार्यक्रम का शेड्यूल इस प्रकार है: 24 जुलाई: सभी वर्गों के दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक एवं एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों की लाटरी 25 जुलाई: अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आवेदकों की लाटरी 26 जुलाई: सामान्य वर्ग के आवेदकों की लाटरी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0