दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया युवक डूबा:गहरे पानी में जाने से हादसा, गोताखोरों ने बाहर निकाला शव

Aug 11, 2025 - 15:00
 0
दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया युवक डूबा:गहरे पानी में जाने से हादसा, गोताखोरों ने बाहर निकाला शव
उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मझखोरिया गांव में रविवार शाम एक दुखद घटना घटी। गांव निवासी बिंदालाल का 18 साल का बेटा रूपेश अपने दो दोस्तों आकाश और महतो के साथ लोन नदी में नहाने गया था। गर्मी से राहत पाने के लिए तीनों नदी में उतरे। नहाते समय रूपेश गहरे पानी में चला गया। तेज बहाव और गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वह डूबने लगा। रूपेश को पानी में संघर्ष करते देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया। लेकिन वह खुद को बचा नहीं सके। घबराए हुए दोनों दोस्त तत्काल गांव पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े। कुछ ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल गंगाघाट से गोताखोरों को बुलवाया। पहले दो तस्वीरें देखिए... गोताखोरों ने नदी में रेस्क्यू अभियान शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद रूपेश को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक की मौत हो चुकी थी। शव को देखने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। सोमवार को जब पोस्टमार्टम हाउस में शव लाया गया, तो वहां का माहौल भी बेहद गमगीन हो गया। परिजन बेटे के शव से लिपटकर बिलखते रहे। रूपेश की असमय मौत ने पूरे गांव को हिला दिया है। उसने कक्षा 6 तक पढ़ाई की थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0