पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने त्योहारी सीजन के लिए धनबाद और गोरखपुर के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है। यह ट्रेन 14 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। धनबाद से गोरखपुर की यात्रा सुबह 8:45 बजे शुरू होगी। ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन और हजारीबाग रोड से गुजरेगी। अगले दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी होते हुए जौनपुर जंक्शन शाम 6:18 बजे पहुंचेगी। यहां से औड़िहार, मऊ और देवरिया होकर गोरखपुर दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी। देवरिया, भटनी, मऊ और औड़िहार होते हुए जौनपुर जंक्शन रात 9:35 बजे पहुंचेगी। अगले दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और सासाराम होकर धनबाद सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन में 22 कोच होंगे। इनमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, जनरेटर सह लगेजयान के 2, शयनयान श्रेणी के 6, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनामी के 6 कोच शामिल हैं।