मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक मारुति अर्टिगा कार, महिंद्रा अर्जुन ट्रैक्टर और घटना में प्रयुक्त उस्तरा बरामद हुआ है। पीड़ित ने 27 अगस्त को शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसका आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने पिछले तीन साल में उसका जबरन खतना कर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। आरोपियों ने धोखाधड़ी से पीड़ित का ट्रैक्टर, कार और 100 गज का प्लाट हड़प लिया। साथ ही 50 लाख रुपये की जमीन अपने नाम करा ली। इसके अलावा एक करोड़ रुपये से अधिक की जमीन बेचकर उसका पैसा भी हड़प लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 28 अगस्त को यामीन, गुलजार, इकराम, हाफिज शहनवाज और नाई मुर्शीद को गिरफ्तार किया। एक नाबालिग को बाल कल्याण अधिकारी को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।