धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों का मैच जारी है। पंजाब के सीएम भगवंत मान और आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल मैच देखने पहुंचे हैं। HPCA स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। रवि बिश्नोई की जगह आकाश सिंह को मौका मिला। पंजाब ने टीम में मार्कस स्टोयनिस को शामिल किया और मार्कस स्टोयनिस की वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने उतरी है। ऋषभ पंत की अगुआई में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कोशिश कर रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम संतुलित नजर आ रही है। मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे आक्रामक बल्लेबाज टीम की ताकत हैं। कप्तान ऋषभ पंत की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ और राजवर्धन हंगरगेकर मौजूद हैं। यश ठाकुर की इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका
पंजाब की संभावित टीम में प्रभसिमरन, प्रियांश, अय्यर, इंगलिस, वढेरा, शशांक, स्टोइनिस, यानसेन, बार्टलेट, अर्शदीप और चहल शामिल हैं। हरप्रीत बरार या विशाख विजयकुमार इम्पैक्ट प्लेयर होंगे। लखनऊ की टीम में कुलकर्णी, मार्श, पूरन, पंत, बड़ोनी, मिलर, समद, शाहबाज, हंगरगेकर, बिश्नोई और जोसेफ खेल सकते हैं। यश ठाकुर इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में है। तैयारियों पर ब्रैड हैडिन ने जताया संतोष
पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने टीम की तैयारियों पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि टीम का मनोबल ऊंचा है। खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा रहे हैं। उन्होंने खास तौर पर कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई कि वे लखनऊ के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, उन्होंने विपक्षी टीम की ताकत को भी नजरअंदाज न करते हुए कहा कि लखनऊ जायंट्स एक मजबूत टीम है, लेकिन पंजाब किंग्स पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है।