धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला युवक गिरफ्तार:बरेली में देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी

Apr 27, 2025 - 20:00
 0
धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला युवक गिरफ्तार:बरेली में देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मोहल्ला अंसारी वार्ड 9 निवासी मोहम्मद शोएब ने शनिवार देर रात देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। किसी ने आरोपी की यह हरकत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। चौकी प्रभारी अनूप सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया। चौकी प्रभारी ने कहा कि समाज में सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0