प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चक मुंडेरा मोहल्ले में सोमवार रात एक 50 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान स्वर्गीय सुरेश की पत्नी ऊषा देवी के रूप में हुई है। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य पास के कमरे में थे। देर रात तक ऊषा देवी के कमरे से बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर उन्हें ऊषा देवी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी धूमनगंज ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की वास्तविक वजह सामने आ सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, ऊषा देवी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थीं, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।