कर्नलगंज में चेन्नई की स्विफ्ट मेल कम्युनिकेशन लिमिटेड कंपनी से धोखाधड़ी कर दो कारें हड़पने के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने कंपनी से करार तोड़ कर 89.59 लाख का नोटिस भेज दिया था। 2018 में कंपनी के साथ हुआ था करार काकादेव शिवपुरी निवासी सुभाष दीक्षित चेन्नई की स्विफ्ट मेल कम्युनिकेशन कंपनी में मैनेजर व कार्रवाई के लिए रजिस्टर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त 2018 में कंपनी का एयरो स्विफ्ट कम्युनिकेशन के डायरेक्टर व आम आदमी पार्टी अल्प संख्यक विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मो शाहिद और सैयद मो अनवर के बीच एक करार हुआ था। कंपनी के ब्राड बैंड सेवाओं के विस्तार करने में दोनों असफल रहे। हालांकि, इस दौरान कंपनी ने दो कारें दिलाई, जिसकी किश्तें कंपनी ने ही जमा की। करीब दो साल बाद बिना किसी सूचना के मो शाहिद ने अचानक करार तोड़ने के साथ सितंबर 2022 में उनकी कंपनी को 89.59 लाख को नोटिस भेज दिया था। आरोप है कि फरवरी 2025 में सिविल वाद निरस्त होने के बाद आरोपियों ने दोनों कारें नहीं लौटाईं। जुलाई 2025 में कराया था मुकदमा इसके बाद कंपनी के मैनेजर ने जुलाई 2025 में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर कर्नलगंज थाने में शाहिद व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा कराया था। थाना प्रभारी विनीत चौधरी ने बताया कि जांच में जाजमऊ एलआईजी केडीए निवासी आरोपी मो शाहिद को जेल भेज दिया है।