अमेठी पुलिस ने नकली जेवरात दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनगंज पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने दिल्ली के सनी (24), शामली के भीम सिंह (50) और मेरठ की गौरी उर्फ लक्ष्मी (40) को गिरफ्तार किया। आरोपियों से एक जोड़ी चांदी की पायल, सोने की नाक की कील, सोने की 17 लंबी जंजीर और दो जोड़ी चांदी की बिछिया बरामद हुई। ये सभी जेवर 11 सितंबर को मनीष तिवारी के घर से चोरी किए गए थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है। ये लोग नकली जेवरात दिखाकर असली जेवर बदलने का झांसा देते हैं। गिरोह अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी, रायबरेली और लखनऊ में भी ऐसी वारदातें कर चुका है। पुलिस ने मामले में धारा 317(2) और 318(4) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। थाना मोहनगंज पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।