नगर निगम ने शुरू की 3R की वाहन सर्विस:मेयर ने दिखाई हरी झंडी, 'गाड़ी वाला आया' गाने पर हुआ नुक्कड़ नाटक

Oct 19, 2025 - 06:00
 0
नगर निगम ने शुरू की 3R की वाहन सर्विस:मेयर ने दिखाई हरी झंडी, 'गाड़ी वाला आया' गाने पर हुआ नुक्कड़ नाटक
शनिवार को आरटीओ ऑफिस के पास नगर निगम गोरखपुर द्वारा बनाए गए और नई दिशा सेवा ट्रस्ट द्वारा चलने वाले आरआरआर("Reduce, Reuse, Recycle")सेंटरों से महापौर मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने आरआरआर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों को दीपावली के अवसर पर इस उद्देश्य से रवाना किया गया कि लोग अपने घरों की सफाई के दौरान अनुपयोगी सामग्री जैसे पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, खिलौने, किताबें आदि कचरे में फेंकने के बजाय अपने नजदीकी सेंटरों पर जमा कराएं। सिविल लाइन स्थित केंद्र के अलावा मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास, हट्ठी माता स्थान दुर्गावाणी, और जेल रोड शाहपुर पर भी 3आर सेंटर बनाए गए हैं, जहां लोग किसी भी समय अपनी अनुपयोगी वस्तुएं रख सकते हैं। इन वस्तुओं को जरूरतमंद लोग वहां से ले सकते हैं। कार्यक्रम में महापौर और नगर आयुक्त ने 3आर सेंटरों पर जमा किए गए कपड़े और अन्य सामग्री जरूरतमंदों को वितरित की। इसमें बेचन, लालबाबू, अजय, अरविंद समेत कई लाभार्थियों और महिलाओं को साड़ियां और अन्य वस्तुएं दी गईं। जनता को 3आर सेंटरों के बारे में जागरूक करने के लिए रूदांश चंद्रा और उत्तम मद्वेशिया ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छोटे बच्चों ने “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” जिंगल पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस नृत्य में द्विविशा श्रीवास्तव, अद्विका सिंह, शिवांशी श्रीवास्तव, अंश श्रीवास्तव और आरूष पांडेय ने भाग लिया। बच्चों के उत्साह को देखकर महापौर और नगर आयुक्त ने उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अपने अनुपयोगी सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना था, ताकि समाज में मदद और स्वच्छता दोनों को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, प्रमोद कुमार, पार्षद अजय राय, दिनेश कुमार बिरौनिया, सफाई निरीक्षक राम विजय पाल, नगर निगम की आईईसी टीम और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0