नगर पंचायत में सभासदों ने कार्यपालक अधिकारी (ईओ) विनय कुमार को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल सहित कई सभासद इस दौरान मौजूद रहे। सभासदों ने जल निगम और टोरेंट गैस कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त की गई सड़कों और नालियों की मरम्मत की मांग की। मुख्य मार्गों पर खुले नालों को पटिया से ढकने की मांग भी शामिल है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 21 दिन के अंदर आवेदन करने पर नोटरी शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने का प्रस्ताव रखा गया। स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
गर्मी के मौसम को देखते हुए दोपहर में भी टंकी से जलापूर्ति की मांग की गई। साथ ही खराब हैंडपंपों की मरम्मत का मुद्दा उठाया गया। सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने और बरसात से पहले प्रमुख नालों की सफाई व कीटनाशक छिड़काव की मांग भी की गई। अलग कक्ष की मांग
नगर पंचायत कार्यालय में कैंप लगाकर राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन लेने की मांग रखी गई। सभासदों ने अपने बैठने के लिए एक अलग कक्ष की मांग भी की। इस दौरान संजय नगर की महिलाओं ने सभासद गौसिया बानो के नेतृत्व में पानी की आपूर्ति न होने की शिकायत अध्यक्ष राधव मिश्रा से की।