नगीना में शॉर्ट सर्किट से बिजली के तार में आग:तार टूटकर जमीन पर गिरा, फायर ब्रिगेड टीम ने काबू पाया

Sep 20, 2025 - 12:00
 0
नगीना में शॉर्ट सर्किट से बिजली के तार में आग:तार टूटकर जमीन पर गिरा, फायर ब्रिगेड टीम ने काबू पाया
बिजनौर के नगीना में स्टेशन रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के पास शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली के तारों में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचित किया। बिजली विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। इसी दौरान आग के कारण बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तारों में लगी आग पर काबू पा लिया। घटना के कारण आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। समय पर कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0