ननिहाल में किशोर की मौत:शव का अंतिम संस्कार रोका, पिता ने मां और मामा पर लगाया हत्या का आरोप

Jun 3, 2025 - 15:00
 0
ननिहाल में किशोर की मौत:शव का अंतिम संस्कार रोका, पिता ने मां और मामा पर लगाया हत्या का आरोप
कासगंज कोतवाली कासगंज क्षेत्र के नरोली गांव एक 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक धर्मेंद्र अपनी मां गुड्डू देवी के साथ कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नरौली में अपने मामा राजू के यहां रहता था। धर्मेंद्र की मौत के बाद ननिहाल पक्ष के लोगों ने बिना पिता को सूचित किए अंतिम संस्कार शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही मृतक के पिता सुरेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने चिता से शव को निकलवाया और पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता ने मां गुड्डू देवी और ससुरालीजनों पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोर के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धर्मेंद्र मूल रूप से जनपद बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र के गांव नगला लक्ष्मी का रहने वाला था। घटना से परिवार में शोक की लहर है, वहीं पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0