'नमस्ते लंदन' के डायरेक्टर विपुल शाह बोले:'अक्षय कुमार को किसी रिव्यूवर ने अच्छा एक्टर नहीं माना'

Aug 22, 2025 - 12:00
 0
'नमस्ते लंदन' के डायरेक्टर विपुल शाह बोले:'अक्षय कुमार को किसी रिव्यूवर ने अच्छा एक्टर नहीं माना'
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उन्होंने एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा जैसी कई जॉनर की फिल्में की हैं। वे हाई-स्टंट्स करने में जितने माहिर हैं, उतने ही शानदार कॉमेडी में पंचलाइन देने में भी हैं। हाल ही में फिल्ममेकर विपुल शाह ने कहा कि अक्षय को उनकी एक्टिंग के लिए उतना क्रेडिट नहीं मिला जितना मिलना चाहिए। गालट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में विपुल ने कहा, “मेरी पहली दो फिल्मों में जब मैं अक्षय के साथ काम कर रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि ये एक ऐसा एक्टर है जिसे खुद भी नहीं पता कि वह क्या कर सकता है। लोग उन्हें सिर्फ एक्शन हीरो के रूप में देखते थे। उस समय वह कॉमेडी फिल्में करके अपनी इमेज बदल रहे थे, लेकिन लोग उन्हें सीरियस से नहीं ले रहे थे। शायद कभी किसी रिव्यूवर ने उन्हें बड़ा या अच्छा एक्टर नहीं माना। इसलिए उनके अंदर थोड़ी ‘मुझे परवाह नहीं’ वाली भावना थी, लेकिन मुझे लगा कि उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है।” विपुल ने आगे कहा, “जब आप किसी के साथ काम करते हैं, तो आप देखते हैं कि वे किसी सीन को कैसे हैंडल करते हैं, कितनी आसानी से मूड बदल सकते हैं। जैसे, कल हम कॉमिक सीन कर रहे थे और आज सीरियस थ्रिलर सीन और वे उसमें आराम से चले जाते थे। उन्हें पहले क्या किया, उसका कोई असर नहीं होता और उनका किरदार कभी टूटता नहीं।” विपुल ने यह भी बताया, “मैंने देखा कि दोनों फिल्मों में, जिनमें मैंने उनके साथ काम किया, उन्होंने दो बिल्कुल अलग किरदार निभाए। वे एक्टिंग में इतने कंफर्टेबल थे कि किसी ने उन्हें इसके लिए क्रेडिट नहीं दिया। फिर मुझे एहसास हुआ कि उनके पूरे करियर में किसी ने उन्हें असली पंजाबी मुंडा के रूप में पेश नहीं किया। वे दिल और जान से पूरे पंजाबी हैं, लेकिन किसी ने उन्हें ऐसा दिखाया नहीं। ‘नमस्ते लंदन’ वही करने वाली थी, उन्हें खुद होने का मौका देने वाली थी: असली पंजाबी मुंडा, बेफिक्र और मस्ती-भरा लड़का और वे फिल्म में बिल्कुल कंफर्टेबल हो गए, क्योंकि यह उनके लिए सबसे नेचुरल है।” बता दें कि अक्षय कुमार और विपुल शाह ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। जिसमें 'आंखें' (2002), 'वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम' (2005), 'नमस्ते लंदन' (2007) और 'एक्शन रिप्ले' (2010) शामिल हैं। ये सभी फिल्में विपुल शाह ने डायरेक्ट की थीं। इसके अलावा अक्षय विपुल शाह द्वारा प्रोड्यूस की गई 'सिंह इज किंग' (2008) और 'हॉलिडे' (2014) जैसी फिल्मों में भी नजर आए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0