बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव वक्सेना में एक दुखद घटना सामने आई है। 25 वर्षीय जीतू शर्मा रात को अपने घर के नल से पानी भर रहा था, जब उसे तेज करंट का झटका लगा। नल के पास बिजली का मीटर लगा हुआ था और बारिश के कारण सीलन होने से नल में करंट आ रहा था। जीतू को अचानक जोर से करंट लगने से वह गिर गया। अपने बेटे को गिरता देख पिता दुर्गपाल शर्मा उसे बचाने गए, लेकिन उन्हें भी करंट लग गया। इसी बीच जीतू की पत्नी क्रांति ने जब देखा कि उसके पति और ससुर को करंट लगा है, तो वह भी बचाने गई और उसे भी करंट का झटका लगा। तीनों की गंभीर हालत देखकर परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने जीतू को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी और पिता को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जीतू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना बिजली उपकरणों के उचित रखरखाव और बारिश के मौसम में बिजली से जुड़े सुरक्षा उपायों की अनदेखी के खतरों को दर्शाती है।