नवजात की मौत, रक्तस्राव से मां ने तोड़ा दम:परिजनों ने प्रसव के दौरान लापरवाही का लगाया आरोप

Sep 4, 2025 - 00:00
 0
नवजात की मौत, रक्तस्राव से मां ने तोड़ा दम:परिजनों ने प्रसव के दौरान लापरवाही का लगाया आरोप
ललितपुर के तालबेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की लापरवाही से एक मां और उसके नवजात की मौत हो गई। मृतका की पहचान शोभा उर्फ सपना के रूप में हुई। शोभा की शादी डेढ़ साल पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रमपुरा अछरौनी निवासी कप्तान से हुई थी। वह ढाई महीने से अपने मायके में रह रही थी। बुधवार सुबह 8 बजे उन्हें प्रसव पीड़ा हुई। उनके पति उन्हें तालबेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने सामान्य प्रसव की बात कहकर शोभा को भर्ती कर लिया। दोपहर 3 बजे प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। इसके बाद शोभा की स्थिति बिगड़ने लगी। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है। गंभीर स्थिति को देखते हुए शोभा को मेडिकल कॉलेज ललितपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू होते ही उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि तालबेहट स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान चिकित्सकों ने लापरवाही बरती। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0