जौनपुर में नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। सप्तमी, अष्टमी और नवमी को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा का प्रवेश नहीं होगा। इस दौरान केवल दोपहिया वाहनों की अनुमति रहेगी। शीतला चौकिया मंदिर और मैहर देवी मंदिर पर भारी भीड़ जुटती है। ओलंदगंज, जहागीराबाद, कोतवाली, गौशाला और उर्दू बाजार में स्थित पूजा पंडालों में भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होगा। मंदिरों के आस-पास सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। वैरिकेडिंग से यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। इससे नवरात्र का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जा सकेगा।