नववर्ष पर बागपत में पुलिस अलर्ट:सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर

Dec 28, 2025 - 22:00
 0
नववर्ष पर बागपत में पुलिस अलर्ट:सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर
बागपत पुलिस प्रशासन नववर्ष के मद्देनजर पूरी तरह सतर्क है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शराब की दुकानों पर भी पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं और संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नववर्ष के लिए बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पैदल गश्त बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है और बिना कारण घूमने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे रही है। पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन, मंदिर परिसर, बस स्टैंड, मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। इसके साथ ही, दुकानदारों, व्यापारियों और होटल संचालकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी आयोजकों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इन कार्यक्रमों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। बागपत के एडिशनल एसपी ने बताया कि नववर्ष के पर्व को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0