गोंडा के नवाबगंज-मनकापुर मार्ग पर सिरसा फार्म के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मंगलवार सुबह करीब 2:30 बजे एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में बुजुर्ग सड़क किनारे पड़े मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बुजुर्ग को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह के अनुसार, बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान कराने का प्रयास कर रही है।