नवोदय डिप्टी कमिश्नर बी.के. सिन्हा को विदाई:लखनऊ में समारोह, पूर्व छात्र-शिक्षक हुए शामिल

Dec 3, 2025 - 22:00
 0
नवोदय डिप्टी कमिश्नर बी.के. सिन्हा को विदाई:लखनऊ में समारोह, पूर्व छात्र-शिक्षक हुए शामिल
नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ संभाग के डिप्टी कमिश्नर बी.के. सिन्हा को विदाई दी गई। लखनऊ में आयोजित एक समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। सिन्हा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुल 89 नवोदय विद्यालयों का दो वर्ष तक संचालन किया। बी.के. सिन्हा के कार्यकाल में विद्यालयों के अवसंरचना विकास, अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी उन्नयन को गति मिली। पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत मिली नई सुविधाओं का क्रियान्वयन भी उनके नेतृत्व में सफलतापूर्वक हुआ। तकनीकी शिक्षा और डिजिटल संसाधनों के विस्तार समारोह में एसएसबी लखनऊ के डिप्टी कमांडेंट अवनीश चौबे ने सिन्हा के प्रशासनिक योगदान के बारे में बताया। पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने कहा कि सिन्हा द्वारा स्थापित अनुशासन और दूरदर्शिता प्रेरणादायक रहेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री पाण्डेय ने तकनीकी शिक्षा और डिजिटल संसाधनों के विस्तार को उनकी उपलब्धि बताया। एसीपी मोहनलालगंज विकास पाण्डेय ने सिन्हा के साथ कार्य करने को सीखने का अवसर बताया। विद्यार्थियों और सहकर्मियों के सहयोग मिला बी.के. सिन्हा ने इस अवसर पर नवोदय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों और सहकर्मियों के सहयोग को अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि और स्मृति चिह्न भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ये लोग शामिल हुए समारोह में पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री पाण्डेय, एसीपी मोहनलालगंज विकास पाण्डेय, बॉम्बे हॉट नमकीन के संस्थापक अनिलदीप आनंद, वरिष्ठ समाजसेवी हरि शंकर गुप्ता, सफल डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालिका डॉ. नित्य वर्मा, जर्मनी के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अनुराग मिश्रा और वरिष्ठ शिक्षक जी.पी. मिश्रा सहित कई पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0