ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कोट गांव से कुछ लोग परिवार सहित ऑटो में नहर पर नहाने गए थे। नहाते समय तीन नाबालिग लड़के गहरे पानी में चले गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव की कोशिश की। एक बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन सौरभ (16) और कमल (13) नहर में डूब गए। स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पहले गोताखोरों को बुलाया और फिर एनडीआरएफ की टीम को भी सूचित किया। दोनों टीमें लगातार बच्चों की तलाश में जुटी हैं। अभी तक दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार के सदस्य घटनास्थल पर मौजूद हैं और बेहद दुखी हैं।