लखनऊ के मोहनलालगंज में बीते दिनों किशोरी के साथ मारपीट कर रेप का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस पुलिस नही पकड़ सकी हैं। घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की है। किशोरी जब खेत में शौच के लिए गई थी, तब गांव का शारिख खान नाम का व्यक्ति वहां पहुंचा। आरोपी ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने किशोरी की पिटाई की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिवार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का प्रयास, मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी दबंग किस्म का है और एक गैंग चलाता है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।