कासगंज में कोतवाली अमांपुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तनवीर पुत्र अचराज सिंह, निवासी लोधीपुर, कासगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी तनवीर ने एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया था। इस मामले में थाना अमांपुर पर धारा 137(2)/87 बीएनएस और 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। एसपी अंकित शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी की गिरफ्तारी सीओ सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस टीम ने की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला व बाल अपराधों के मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जा सके।