अमरोहा के गजरौला में एक दुखद घटना सामने आई है। मोहल्ला चौहानपुरी चामुंडा रोड पर निजी कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 23 वर्षीय शिवा का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला। घटना बुधवार की है। शिवा के पिता दिग्विजय, जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं, दुकान पर गए हुए थे। शाम को जब शिवा की मां संतोष देवी मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में स्थित अपनी बेटी के घर से लौटीं, तो उन्हें घर का मेन गेट बंद मिला। आवाज देने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो मोहल्ले का एक युवक दीवार फांदकर अंदर गया। उसने शिवा को फंदे पर लटका पाया। सूचना मिलते ही यूपी-112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सर्किल सीओ श्वेताभ भास्कर ने पुष्टि की कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस परिवार के लिए यह दूसरा बड़ा आघात है। करीब दस साल पहले शिवा के बड़े भाई की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। शिवा ने इंटरमीडिएट के बाद आईटीआई की पढ़ाई की थी और वर्तमान में एक निजी कंपनी में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे।