निवेश के नाम पर 41 वकीलों से धोखाधड़ी:बदायूं में कंपनी के 9 लोगों पर एक और एफआईआर, सभी आरोपी फरार

Jun 6, 2025 - 18:00
 0
निवेश के नाम पर 41 वकीलों से धोखाधड़ी:बदायूं में कंपनी के 9 लोगों पर एक और एफआईआर, सभी आरोपी फरार
बदायूं में अमर ज्योति यूनिवर्सल निधि कंपनी ने निवेश के नाम पर 41 वकीलों से धोखाधड़ी की। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी ने 20 फरवरी 2025 से निवेशकों को धन वापस करना बंद कर दिया। निवेशकों को जब कंपनी के फरार होने की जानकारी मिली तो उन्होंने संचालक मंडल से संपर्क किया। संचालकों ने जमा राशि जल्द लौटाने का आश्वासन दिया। जांच में पता चला कि कंपनी के संचालक मंडल और एजेंटों ने मिलकर बदायूं स्थित कंपनी की संपत्ति अपने सहयोगी प्रदीप जैन के नाम कर दी। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। एफआईआर में कंपनी के मालिक सूरजपाल सिंह, शशिकांत मौर्य, सूर्यकांत और श्रीकांत समेत 9 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें एजेंट राजू गिरि, आकाश गुप्ता, रोहित पटेल और रिकू का नाम भी शामिल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0