नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव:ग्रामीणों ने देखा शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Aug 11, 2025 - 15:00
 0
नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव:ग्रामीणों ने देखा शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगीरामपुर गांव में सोमवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। ग्रामीणों ने एक युवक का शव घर के पास लगे नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा। मृतक की पहचान आशीष दुबे के रूप में हुई। घटना के समय आशीष घर पर अकेला था। ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवारजन रोते-बिलखते नजर आए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी खुदागंज शिवकुमार, इंस्पेक्टर राजीव कुमार और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर लटकता देखा टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। मायके से पहुंची मृतक की मां रामा देवी ने पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम प्रधान अवनीश कुमार यादव ने बताया कि सुबह शौच क्रिया के लिए गए ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर लटकता देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हालांकि, उनका आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गले में फंदा लगा होने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0