नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ले रहे हैं तलाक!:कपल ने कोर्ट में डाली तलाक की अर्जी; 2021 में हुई थी शादी

Nov 6, 2025 - 21:00
 0
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ले रहे हैं तलाक!:कपल ने कोर्ट में डाली तलाक की अर्जी; 2021 में हुई थी शादी
पिछले कुछ समय से टीवी एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस मामले में दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल जल्द ही अलग हो सकते हैं। News18 Showsha के करीबी सूत्रों के अनुसार, नील और ऐश्वर्या अब काफी समय से अलग रह रहे हैं। उन्होंने अब आधिकारिक तौर पर तलाक के लिए आवेदन कर दिया है और जल्द ही तलाक की प्रक्रियाएं भी शुरू हो जाएंगी। हमें यह पता नहीं है कि दोनों के बीच समस्याएं कैसे शुरू हुईं, लेकिन यह पुष्टि हो चुकी है कि अब वे तलाक ले रहे हैं। लंबे समय से चल रही हैं तलाक की खबरें नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के तलाक की अटकलें काफी समय से चल रही हैं। फैंस ने यह भी नोटिस किया है कि नील और ऐश्वर्या ने काफी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है। इसके बाद से ही उनके तलाक की खबरें आने लगीं। वहीं, ऐश्वर्या शर्मा अक्सर इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जो इन खबरों को और भी हवा देती हैं। हाल ही में भी उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा था, मैं अब तक चुप थी, क्योंकि मैं शांति चाहती थी, न कि इसलिए कि मैं कमजोर हूं। लेकिन कुछ लोग मेरे नाम पर झूठी बातें फैला रहे हैं, जो मैंने कभी नहीं कही। ऐसी कहानियां बना रहे हैं जिनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। बिना किसी सच के बस अपना फायदा उठाने के लिए मेरा नाम इस्तेमाल करना बहुत दुख देता है।’ मैं साफ कर दूं, मैंने कोई इंटरव्यू, बयान या रिकॉर्डिंग नहीं दी है। अगर आपके पास कोई असली सबूत है। कोई मैसेज, ऑडियो या वीडियो जिसमें मैं ये बातें कह रही हूं तो दिखाइए। अगर नहीं है, तो कृपया मेरे नाम पर झूठी बातें फैलाना बंद कीजिए। मेरा जीवन आपका कंटेंट नहीं है। मेरी चुप्पी आपकी इजाज़त नहीं है। कृपया याद रखें, कोई चुप है, इसका मतलब यह नहीं कि उसके पास कहने को कुछ नहीं है। इसका मतलब है कि वह शोर के बजाय सम्मान को चुन रहा है। बता दें, सीरियल ‘शो गुम है किसी के प्यार में’ में नील और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात हुई थी। इसी शो के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। दोनों ने एक साल में ही शादी कर ली थी। इसके बाद यह जोड़ी बिग बॉस 17 में नजर आई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0