उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा से लगे इलाकों में मदरसों की जांच चल रही है। बहराइच में सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित मदरसों का सत्यापन किया जा रहा है। शनिवार को नानपारा इलाके की सीमा से लगे रंजीत बोझा, लखहिया और बनकसही गांव में स्थित मदरसों की जांच की गई। जांच में मदरसा मसुउदिया जियाउल उलूम के संचालक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। यह मदरसा पंचायत भवन की जमीन पर अवैध रूप से संचालित पाया गया। इस कारण इसे सील कर दिया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई में दो मदरसों को सील किया गया है। एक अन्य मदरसे को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में मदरसों का सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।