औरैया में नेशनल हाईवे 19 पर एक सड़क हादसे में एक निजी बस चालक की मौत हो गई। रविवार को बस खड़ी कर घर लौटते समय तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान भाऊपुर निवासी दिलीप पाठक के रूप में हुई है। वह औरैया-कानपुर रूट पर चलने वाली एक निजी बस चलाते थे। रोज की तरह रविवार को भी वह कानपुर से बस लेकर औरैया आए थे। बस खड़ी करने के बाद दिलीप पाठक भाऊपुर गांव के पास हाईवे पार कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद घटनास्थल पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।