नोएडा के सेक्टर-80 स्थित कंपनी में लगी आग:दमकल की छह गाड़ियों ने पाया काबू, बुझाने में लग गए करीब 1 घंटा

Apr 28, 2025 - 20:00
 0
नोएडा के सेक्टर-80 स्थित कंपनी में लगी आग:दमकल की छह गाड़ियों ने पाया काबू, बुझाने में लग गए करीब 1 घंटा
नोएडा के सेक्टर-80 स्थित एक कंपनी में आग लग गई। आग करीब 4 बजे लगी। जानकारी मिलने पर दमकल की दो गाडियों को भेजा गया। वहां से पता लगा कि आग कंपनी के सेटबैक एरिया में लगी। आग दूसरी कंपनी में न फैले इसके लिए चार और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब एक घंटे की फायर फाइटिंग के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कोई जनहानि नहीं है। प्राथमिक जांच में आग की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। सेक्टर-80 में एम्यूस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में आग लगी है। आग कंपनी के सेटबैक एरिया में लगी। यहां पैकेजिंग का सामान रखा था। आग तेजी से फैली। गनीमत रही कि आग कंपनी के ऊपर तल पर नहीं गई। आग लगते ही कंपनी के सभी कर्मी पहले ही बाहर आ गए। कंपनी से सटे दो से तीन और कंपनियां थी। वहां आग न फैले इसके लिए आग के दायरे को काम किया गया। और फायर फाइटिंग की मदद से आग को बुझा दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0