नोएडा पहुंचे MSME मंत्री राकेश सचान:बोले" स्वदेशी मेले ने लोकल उत्पादों को दिया बड़ा बाजार"

Oct 16, 2025 - 12:00
 0
नोएडा पहुंचे MSME मंत्री राकेश सचान:बोले" स्वदेशी मेले ने लोकल उत्पादों को दिया बड़ा बाजार"
नोएडा के सेक्टर-33 स्थित स्वदेशी मेले-2025 में गुरुवार को एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान पहुंचे। उन्होंने यहां लगे स्टॉल का निरीक्षण किया और बातचीत की। उन्होंने कहा कि अयोध्या , कांशी और प्रयागराज में बड़े आयोजन किए गए। जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिला। जब पर्यटन बढ़ेगा तो हमारे प्रदेश में हस्तशिल्प , हथकरघा और शिल्पकारों के उत्पादों को फायदा मिलेगा। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट की पहचान अब प्रदेश की नहीं बल्कि पूरे देश की बन चुकी है। यहां सभी स्टॉल बेहतर है। सभी को रिस्पांस भी बेहतर मिल रहा है। पहला राज्य उप्र है जिसने इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण किया। यही पहला राज्य है जिसने अपने 75 जिलों में भी स्वदेशी मेला लगाकर लोकल के उत्पदों को बड़ा मंच कहे या बाजार देने का काम किया गया। ये शुरुआत है आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होंगे। पहले सारे चाइना के मॉल से भरे रहते थे। आज आत्मनिर्भरता की झलक हर बाजार में देखने को मिल रही है। वहीं बसपा के बी टीम पर उन्होंने कहा कि मायावती जी एक राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उनका राजनैतिक दल रहा है वो परिक्व लीडर है। प्रदेश में बहुमत के साथ उनकी सरकार थी। उन्होंने तारीफ की तो योगी जी के कार्यो की है। गरीब कल्याण योजनाओं की है। सरकार विकास के बारे में सोचती है। कार्यो की तारीफ में ए और बी टीम नहीं होता है। सभी लोग सरकार की तरीफ कर रहे है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0