नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित सुरजपुर कस्बे में गद्दे के गोदाम में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गोदाम रिहायशी इलाके में स्थित था। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, रिहायशी क्षेत्र में गोदाम होने से बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। जिला दमकल अधिकारी ने सूचना देते हुए बताया कि सुबह के समय आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और वहां पर पाया कि एक गद्दे का गोदाम था, जिसमें आग लगी हुई थी। हमारी दमकल की की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान चार गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन गोदाम में रखे हुए सभी गद्दे जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।