बरौला गांव के गली नंबर-12 स्थित मकान की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरकर तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सेक्टर-104 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि मूलरूप से कासगंज के रहने वाले सूरज गोस्वामी वर्तमान में बरौला गांव में किराये का कमरा लेकर पत्नी और दो बेटों के साथ रहते हैं। वह सेक्टर-47 के बिजली घर में लाइनमैन हैं। खेलते हुए गिरा नीचे शनिवार शाम चार बजे के करीब उनका छोटा बेटा तीन साल का सिद्दार्थ गोस्वामी चौथी मंजिल की बालकनी में खेल रहा था। अचानक से वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस समय घटना घटी सूरज स्नान कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी किचन में थीं। नीचे से जब पड़ोसियों ने आवाज देनी शुरू की तो सूरज और उनकी पत्नी भागकर पहुंचे। नीचे लोगों की भीड़ जमा थी और सिद्धार्थ जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। निजी अस्पताल लेकर गए स्थानीय लोगों की मदद से सिद्धार्थ को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। रक्त अधिक बहने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से सूरज के पूरे परिवार में मातम है। जिस समय घटना हुई सिद्धार्थ बालकनी में खेल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिरा होगा। पुलिस ने नहीं की शिकायत घटना को लेकर मृतक बच्चे के परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। शिकायतकर्ता का बड़ा बेटा पांच साल का है। पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।